
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni18 news raibareli
महराजगंज -रायबरेली। चन्दापुर थाना क्षेत्र के चौप सिंह मंज़रे सिकंदरपुर गांव में प्रतिबंधित वृक्ष की कटाई चल रही थी जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए वहीं कुछ युवकों द्वारा 112 को फोन किया गया और पिकअप सहित लकड़ी थाने पहुंचाई गई ।युवकों ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर दिया था ग्रामीण और युवकों द्वारा एक्शन से वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वन विभाग और पुलिस कहां रहती है कि लगातार क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय है और अवैध रूप से लकड़ी काट रहे हैं और पर्यावरण को पूरी तरह से नष्ट करने पर तुले हैं उसके बावजूद भी केवल खाऊ कमाऊ नीति के तहत जिम्मेदार आंखें बंद कर रहे हैं और क्षेत्र से लगातार हरियाली उजाड़ रही है।
मामले में चन्दापुर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि लकड़ी ठेकेदार राजेंद्र के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।