रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। अरखा गांव में मकान कब्जे के मामले में बीजेपी नेता व उनके सहयोगियों समेत दस लोगों पर गम्भीर धारा में दर्ज हुआ मुकदमा ऊंचाहार क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव की कुसुम कुमारी ने बताया की कुछ दिन पहले अरखा निवासी संदीप सोनी व उनकी मां से अरखा गांव में पैंतिस लाख में मकान खरीदा था और माकान में रहने लगीं बीच में बीमारी के चलते वह चली गई , और जब वह फिर लौटी तो उनके माकान में ताला लगा लिया गया था आरोप है, की कब्जा दिलाने के नाम पर बीजेपी नेता व उनके भाई ने तीन लाख रुपए की रंगदारी वसूल की और फिर भी उन्हें कब्जा नहीं मिला पीड़ित लगातार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाती रही और आखिर तक उन्हें हर अधिकारी से मायूसी ही मिलीं दर दर की ठोकरें खाने के बाद वह पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। दिनांक 19 नवम्बर 2025 दिन बुधवार को शाम के समय कोतवाल अजय कुमार राय ने जानकारी दी की कुसुम कुमारी के प्रार्थना पत्र पर बीजेपी नेता व उनके भाई समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






