संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। संकुल स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल एलचीनगर की आज किसान माध्यमिक विद्यालय अटसू में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद राजपूत एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के प्रथम मैच कबड्डी उच्च प्राथमिक स्तर में बेरी धनकर की टीम ने किन्नरपुर को हराकर विजेता का खिताब जीता। जूनियर बालिका कबड्डी में भी बेरी धनकर विजेता और किन्नरपुर उपविजेता रही। दौड़ प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में आकाश किन्नरपुर प्रथम, इशू बेरी धनकर द्वितीय, और उदित राज किन्नरपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में दीक्षा बेरी धनकर प्रथम, रुचि बेरी धनकर द्वितीय और गंगोत्री आजुआपुर तृतीय रहीं। इसी प्रकार विभिन्न वर्गों की 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, गोला फेंक और कुश्ती प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। पुरस्कार वितरण का कार्य ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ दीपक दुबे एवं नोडल शिक्षक मीना सेंगर ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, अंकुल मिश्रा, शिवम चौहान, मनोज भदौरिया, मित्र प्रकाश दुबे, गजेंद्र यादव, देव परिहार, रामजीवन, रविंद्र राजपूत एवं संदीप यादव का विशेष सहयोग रहा।

Related Posts

देश की अस्मिता पर हमला बर्दास्त नहीं…

आज हम सबका खून खौल रहा है,क्योंकि दिल्ली में जो घटना हुई, वह केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता पर वार है!ये हमला किसी एक शहर पर नहीं,…

ग्राम पंचायतों में गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा, आमजन बीमारियों से परेशान

राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ने की जिला प्रशासन से दवा छिड़काव की मांगजिला संवाददाता सतीश बाबू पांडेऔरैया। जनपद औरैया की अनेक ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *