रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर संगठित ठगी का गंभीर आरोप लगा है। ऊँचाहार निवासी सूर्यपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि न्यू बैसवारा टूर एंड ट्रेवल्स नामक फर्म से जुड़े लोगों ने अजरबैजान और रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी की। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वीजा और हवाई टिकट दिखाकर पहले 40 हजार रुपये ऑनलाइन और बाद में 50 हजार रुपये नकद वसूल लिए। जब पीड़ित ने दस्तावेजों की जांच कराई तो वीजा और टिकट दोनों फर्जी पाए गए। शिकायत में रोहित सिंह, किशन मिश्रा सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन पर इसी तरह कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि लालगंज स्थित ट्रैवल्स कार्यालय पिछले 15 दिनों से बंद है, जबकि मकान मालिक मोनू यादव की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। थाना लालगंज में सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।





