सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार पीड़ित ने बताया 25 अप्रैल को उसकी शादी हुई और बिदाई कर लखनऊ ले जाया गया और उसके बाद पांच को शिलांग गई पति द्वारा शिलांग में तरह तरह से मेरे पति व्यवहार कर रहे थे दहेज ना लाने के कारण मेरे साथ मारपीट कर रहे थे और परेशान कर रहे थे और बोलें तुमको मेरे गले में जबरजस्ती बांध दिया गया है फंसा दिया गया है, उसके मैंने जैसे तैसे कर फोन पर अपने मां बाप को सारी बात बताई उसके बाद मेरे मां बाप आएं तो बोला जाओ अपने घर फिर कभी ना आना आओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे तुम्हारे बड़े पापा शिलांग में रहते हैं मैं आर्मी में हूं मैं फाइरिग भी करना जानता हूं और गोली भी चला लेता हूं अगर यहां आएं दोबारा तो उन लोगों को भी मरवा दुंगा तुम्हारे बाप को और भाई बहन को भी मरवा दुंगा जिसके कारण मैं एकदम से डर गई और वह तहसील गया उसके बाद मेरे गांव आया आने के बाद में मेरे अब्बू का फोन लेकर मुझे तीन तलाक़ दे दिया मैंने थाने में भी शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरा पति आईटीबीपी में है मुझे तीन तलाक़ अब्बू के फोन पर दिया है। रघुराज गंज की रहने वाली है पीड़ित।

Related Posts

सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी है और हमारे सम्मिलित प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएँगे: जिलाधिकारी

मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ मथुरा। पूरे देश में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में मथुरा रिफ़ाइनरी…

इनरव्हील क्लब अलीगढ पहल ने चुनरी मनोरथ का किया आयोजन

मथुरा। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल द्वारा मथुरा में राजा घाट पर यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ और यमुना पूजन का आयोजन उमंग उत्साह के साथ सम्पन्न किया। यमुना पूजन एवं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *