संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का एड-टेक कंपनी लर्निंग रूट में हुआ चयन

एड-टेक कंपनी लर्निंग रूट द्वारा चयनित संस्कृति विवि के विद्यार्थी कंपनी और संस्कृति विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के अधिकारियों के साथ ।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों को प्रसिद्ध एड-टेक कंपनी लर्निंग रूट प्रा.लि. ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हुए विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
कंपनी से आए धीरज छाबड़ा ने बताया कि “लर्निंग रूट्स” एक भारतीय स्टार्टअप है जिसकी स्थापना 2017 में सूरज मिश्रा और करण सेमटा ने की थी। यह गुरुग्राम में स्थित है और पेशेवर छात्रों के लिए प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, और विभिन्न अन्य विषयों में ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रदान करती है। यह प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साझेदारी करके कामकाजी पेशेवरों को आगे बढ़ाने में मदद करती है। लर्निंग रूट्स एक शिक्षण प्लेटफार्म है जो विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह कामकाजी पेशेवरों और छात्रों को उनके करियर में प्रगति करने में मदद करती है। इसका मिशन छात्रों और पेशेवरों को सफल होने के लिए सही शैक्षणिक समाधान प्रदान करना और उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करना है।
संस्कृति ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड आनंद तिवारी ने बताया कि कंपनी द्वारा विवि के बीबीए, एमबीए और बीसीए के छह विद्यार्थी बीसीए विभाग की शिवानी, जितिन बघेल, बीबीए की समृध्दि त्रिपाठी, निधि सिंह, एमबीए की गुनगुन पचौरी, शिवानी ओझा को बिजनेस डवलपमेंट एक्सिक्यूटिव के पद के लिए चुना गया है। विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विवि की सीईओ मीनाक्षी शर्मा और कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने बधाई दी है। साथ ही उनको कंपनी के साथ मन लगाकर काम करने और विवि का नाम रौशन करने की नसीहत भी दी।

Related Posts

राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

पेप्सी प्लांट की कार्यप्रणाली को देखा, जुटाई व्यावहारिक जानकारीमथुरा। छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता के विकास में पाठ्य-पुस्तकों का जितना महत्व है उससे कहीं अधिक शैक्षिक भ्रमण का महत्व होता है।…

भावी चिकित्सकों को दी दंत चिकित्सा फोटोग्राफी पर विस्तृत जानकारी

डॉ. हसन सरफराज ने छात्र-छात्राओं से साझा किए व्यावहारिक अनुभवमथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में डिजिटल डेंटल फोटोग्राफी, इम्प्लांट्स में लोडिंग प्रोटोकॉल और डेंटल इम्प्लांट्स में जटिलताओं तथा विफलताओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *