अपराध व अपराधियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : राम नरेश मीणा
[ अजय विद्यार्थी ]
डीग। डीग शहर कोतवाली में नए थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया।
पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस स्टाफ से मुलाकात की और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए टीमवर्क और तत्परता पर जोर दिया।
थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने स्पष्ट कहा कि अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही डीग क्षेत्र को अपराधमुक्त और पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सकता है।





