रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार (रायबरेली): मंगलवार की देर रात से ही विभिन्न वाहनों से गंगा घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रृद्धालु रात्रि करीब 11 बजे से ही हर हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने लगे। गंगा पूजन व आरती के बाद तीर्थ पुरोहितों में अन्न, दृव्य, वस्त्र इत्यादि दान कर स्वयं समेत परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
मंगलवार की मध्य रात्रि से ही घाट पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा। क्षेत्र के अलावा सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर आदि जनपदों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गोकना, गोला, पूरे तीर खरौली आदि घाटों पर पहुंच कर परंपरागत रूप से स्नान ध्यान कर तीर्थ पुरोहितों में श्रद्धा अनुसार अन्न, वस्त्र, दृव्य दान किया। इसके बाद लोगों ने मेला का आनंद लिया। महिलाओं व पुरुषों ने गृह उपयोगी वस्तुओं की भी जमकर खरीदारी की। मेला में लगे झूले, सर्कस का भी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव कोतवाल अजय राय भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ भ्रमण करते रहे। जन-जागरूकता को लेकर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से लाउडस्पीकर के जरिए स्नार्थियों को गहरे जल में जाने से रोकने के साथ घाट पर स्वच्छता, जल को निर्मल बनाए रखने की अपील की जाती रही।






