
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 RAIBARELI
ऊंचाहार-रायबरेली।रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर डीआईजी रेलवे ने एसपी रेलवे के साथ मौके का निरीक्षण कर घटनाओं की जानी हकीकत। इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देशित भी किया। हाल के दिनों में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर शनिवार को डीआईजी रेलवे सुधा सिंह ने पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्र के साथ घटना की जानकारी के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आरपीएफ प्रभारी मनोज सिंह से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की और घटना में पकड़े गए आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की।जिसके बाद उन्होंने आरपीएफ को गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।