मूसलाधार बारिश से घरों में घुसा पानी,ग्रामीणों मे आक्रोश,किया प्रदर्शन

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI

बछरावां- रायबरेली। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से विकासक्षेत्र के महारानी खेड़ा मजरे समोधा गांव के लगभग दो दर्जन घरों में पानी भर गया है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़के जलमग्न हो गई हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार, शीतल शंकर, अन्नतू , शिवकुमारी , अनिल, रामू , श्रीराम, पुनर्वासी, जगदीश , सजीवन , पुतून , अहरवादीन समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है । जिसके चलते बरसात में पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है। जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान समेत अन्य आला अधिकारियों से की गई, परंतु हर बार शिकायत को अनसुना कर हमारी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नही दिया गया। अपनी इस गंभीर समस्या से आजिज आ चुके ग्रामीणों ने सड़कों पर भरे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया है। और विभागीय अधिकारियों को जमकर कोसा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिधर पहले पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था और पाइप डाली गई थी। उस नाले के ऊपर अब एक मकान का निर्माण कर दिया गया। जिससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया। वही बाद में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया परंतु कुछ अराजक तत्वों के विरोध के कारण नाली का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया। कई बार अधिकारियों से कहा गया कि इस समस्या पर ध्यान दें, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया। साथ ही साथ उनका यह भी कहना है कि हमारे घरों में छोटे-छोटे बच्चे है, घरों के अंदर पानी भर गया है। बच्चे इस जलभराव मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। और जलभराव मे अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है। जिसमें इलाज में हमारा लोगों की हजारों रुपए खर्च हो रहा हैं। परंतु जिम्मेदार लोग अपने में मस्त है, हमारी इस समस्या से उनका कोई लेना देना नहीं है।

Related Posts

महिला ने लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा करने का आरोप,कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली…

जी.एल. बजाज के ‘दिवाली हाट’ में दिखी सांस्कृतिक विरासत

छात्र-छात्राओं ने रंगीला राजस्थान की प्रस्तुति से लूटी महफिल मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग और ई-सेल द्वारा “दिवाली हाट 2025” का आयोजन किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *