अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधितों को दिए दिशा-निर्देश
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 05 नवंबर। जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किए जाने की परम्परा के मद्देनजर यमुना नदी के शेरगढ घाट पहुंचकर स्नान घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा घाट पर साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के आवागमन के रास्तों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, सड़क सुरक्षा, गोताखोर की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित संबंधित व्यवस्थाओं/सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कक्ष तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सायं कल में होने वाले दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को भी समय पूर्ण करते हुए कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर , थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।






