रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सुनी डीएम ग्रामीणों की जनसमस्याएं अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

[ अजय विद्यार्थी ]

डीग । डीग जिल के गांव कुचावटी मे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत कुचावटी स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए ।

रात्रि चौपाल में उठी समस्याओं पर दिए तत्काल निर्देश


रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से जिला कलेक्टर के अवगत कराया जिनमें चम्बल पेयजल सप्लाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित मुद्दे तथा बबूल की झाड़ियों की कटाई जैसी मांगें प्रमुख थीं।
जिला कलेक्टर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल सप्लाई सुचारू करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने तथा राजस्व विभाग को अतिक्रमण से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को अन्य स्थानीय मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन सिंह, तहसीलदार डीग जुगीता मीना, विकास अधिकारी श्री जतन सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Posts

प्रचंड विरोध प्रकट : IAS संतोष वर्मा का विवादित एवं निंदनीय वक्तव्य अस्वीकार्य!

मनोज कुमार शर्मा समाज को बाँटने की मानसिकता, वैमनस्यता फैलाने की प्रवृत्ति औरब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी —यह न केवल सामाजिक विष है, बल्कि नारी गरिमा पर…

श्री यश आर्ट गैलरी के सम्मान समारोह में कलाकारों को किया गया सम्मानित

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग ने ब्रजवासी परिवार को दीं बधाई-कथावाचक रमाकांत गोस्वामी, पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई व पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने को समारोह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *