विद्यापीठ की क्रियात्मक परीक्षाएं मई में: डॉ. राजेन्द्र कृष्ण

मथुरा। ब्रज संगीत विद्यापीठ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन ब्रज कला केंद्र के मीटिंग हॉल में विद्यापीठ के कुलपति एवं अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।
विगत बैठक की संपुष्टि के पश्चात् निश्चय हुआ कि विद्यापीठ की लिखित परीक्षाएं संपन्न होने के बाद आगामी मई माह में ही क्रियात्मक परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी। परीक्षा-समिति के गठन के लिए निर्णय हुआ कि फिलहाल संस्था के ही पांच सदस्यों को लेकर एक समिति गठित कर ली जाएगी और आगामी सत्र से देश के कुछ प्रमुख संगीत विद्वानों को लेकर इसका गठन किया जाएगा।
दिल्ली से पधारे विष्णु प्रकाश गोयल और मुरारी लाल अग्रवाल ने सुझाव दिया कि कुलपति अपने प्रभाव से समय-समय पर देश के विद्वानों और कलाकारों को यहां आमंत्रित कर कार्यशालाएं और उनके कार्यक्रम कराने के भी प्रयास करते रहें ताकि विद्यापीठ से सभी परिचित हो सकें। इस हेतु उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। आय-व्यय आदि का विवरण महामंत्री राजेन्द्र बंसल एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने प्रस्तुत किया। विद्यापीठ के गांधी पार्क स्थित संगीत विद्यालय के विषय में शिक्षिका शालिनी शर्मा ने जानकारी दी।
बैठक में दीपक गोयल, गजेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार सर्राफ, सुनीता अग्रवाल, बृजबाला शर्मा और प्रवीण सिंह ने भी अपने सुझाव रखे।
बैठक की कार्यवाही का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यापीठ की सचिव राजरानी अग्रवाल ने किया।

Related Posts

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का एड-टेक कंपनी लर्निंग रूट में हुआ चयन

एड-टेक कंपनी लर्निंग रूट द्वारा चयनित संस्कृति विवि के विद्यार्थी कंपनी और संस्कृति विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के अधिकारियों के साथ ।मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए और बीसीए…

राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

पेप्सी प्लांट की कार्यप्रणाली को देखा, जुटाई व्यावहारिक जानकारीमथुरा। छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता के विकास में पाठ्य-पुस्तकों का जितना महत्व है उससे कहीं अधिक शैक्षिक भ्रमण का महत्व होता है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *