केएम विवि में डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने किया प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, छह एमबीए विद्यार्थियों को मिली नौकरी

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थियों को मैनेजमेंट ट्रेनी – पेड इंटर्नशिप भूमिका के लिए चुन लिया गया है। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने केएमयू के एमबीए उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। उपस्थित सभी छात्रों ने आत्मविश्वास से प्रदर्शन किया और पूरी प्रक्रिया के दौरान मजबूत संचार, ज्ञान और व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया। ड्राइव में एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल प्रबंधन के सीपी मैसी, मिस निशा ने ड्राइव में आए एमबीए उत्तीर्ण विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। जिसमें हिना, नीलम सिंह, बैबी शर्मा, महक खंडेलवाल, भावना गौड़, गरिमा सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल टीम के सीपी मैसी, मिस निशा ने बताया कि केएम विवि के छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को कंपनी ने नौकरी के लिए चुना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव जिनका चयन नहीं हुआ, हम उनके प्रयासों की भी सराहना करते है, इस प्लेसमेंट से छात्र-छात्राओं को बहुमूल्य सीख मिली है, आगामी प्लेसमेंट ड्राइव में यह विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने चयनित छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी। केएम विश्वविद्यालय की कौशल और नवाचार से ओतप्रोत शिक्षा का ही यह प्रभाव है कि विवि के विद्यार्थियों को कम्पनियां हाथों हाथ प्लेसमेंट दे रही है। इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल प्रबंधन के सदस्यों का पटुका और श्रीकृष्ण तस्वीर देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पीडीपी एंड फैकल्टी आफ मैनेजमेंट एंड काॅमर्स के असिटेंट प्रोफेसर राजन पाढ़ी, असिटेंट प्रोफेसर डा. पायल, डा. प्रशांत कुमार ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल टीम के सीपी मैसी, मिस निशा स्वागत और धन्यवाद देते हुए चयनित छात्राओं से कहा सीखते रहें, बढते रहें और अपने अगले बडे अवसर के लिए तैयार रहें।

Related Posts

महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार ।कोतवाली क्षेत्र की महिला ने ससुरालियों पर बड़े गम्भीर आरोप लगाए हैं। शादी चार साल बाद महिला के साथ न सिर्फ दहेज…

ऊंचाहार विधायक के प्रस्तावित प्रतिष्ठान को लेकर हुई फर्जी शिकायत , एसपी ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । विधायक डॉ मनोज पांडेय के जगतपुर में प्रस्तावित पेट्रोल पंप को लेकर ऊंचाहार देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *