लोदीपुर उतरावाँ में बिजली संकट, 72घंटे से अंधेरे में उपभोक्ता

{लगातार समस्या से परेशान ग्रामीण}

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी

डलमऊ -रायबरेली। लोदीपुर उतरावाँ के एल.टी. लाइन के उपभोक्ता पिछले 72 घंटे से अंधेरे से जूझ रहे हैं। बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या यहाँ आम बात हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
वोल्टेज की समस्या ने बढ़ाई मुसीबत
ग्रामीणों के अनुसार, बिजली जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे और बल्ब तक सही से नहीं चलते। इस कारण बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और दुकानदारों का व्यापार सब प्रभावित हो रहा है।इन्वर्टर भी हुए जवाब
जिन घरों में इन्वर्टर लगे हैं, वे भी लगातार बिजली न आने के कारण डिस्चार्ज हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तो रात में अंधेरे में गुज़ारा करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की नाराज़गी
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। कहाँ अन्यथा धरना प्रदर्शन करने पर हम सब मजबूर होंगे

Related Posts

निर्माणाधीन पुल के कारण परिवर्तित मार्ग पर ट्रक फंसने से बने गड्ढों में गिरकर राहगीर हो रहे घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में रास्ते पर निर्माणाधीन पुल के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग है। परिवर्तित मार्ग पर एक ट्रक फंसने से राहगीर गिरकर घायल हो…

तेज रफ्तार ई रिक्शा खड़े लोडर में जा घुसा ई रिक्शा में बैठी दो महिलाएं गम्भीर रूप से हुई घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली लालगंज । तेज रफ्तार अनियंत्रित हुआ ई रिक्शा खड़े लोडर में जा घुसा ई रिक्शा में बैठी हुई दो महिलाएं गम्भीर रूप से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *