
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में दीवावली पर्व पर के मद्देनजर आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह के नेतृत्व में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। आबकारी टीम ने शुक्रवार को पूरे दिन नगर और ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानों में उपलब्ध स्टॉक की जांच की। साथ ही शराब की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया गया। स्थानीय लोगों से ओवर रेटिंग की शिकायतों को लेकर जानकारी ली गई। यह छापेमारी क्षेत्र के जमुनापुर, बहेरवा, बाबूगंज, किसुनदासपुर, खरौली, एनटीपीसी रोड माडल शॉप, मालिन का पुरवा कैथवल, अकोढिया, भैसासुर आदि जगहों पर को गई। मांडल शॉप पर फैली गंदगी देख कर आबकारी निरिक्षका ने कड़ी फटकार लगाई और उचित दिये दिशा निर्देश भी दिए। क्षेत्र में अप्रैल माह से शराब दुकानों का नया आवंटन हुआ है । इस आवंटन में करीब 80 प्रतिशत नए दुकानदारों को दुकानें मिली हैं। आबकारी विभाग इन दुकानों पर कड़ी नजर रख रहा है। टीम ने दुकान पर उपलब्ध स्टाक का भौतिक सत्यापन किया। शराब की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करके शराब की गुणवत्ता की जांच की। आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह ने शराब की दुकानों पर मौजूद कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेचने वाले किसी भी दुकान स्वामी व कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। नियमानुसार ऐसे दुकान संचालक व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।