औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
जनपद औरैया में हुई बे-मौसम वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसलों पर बारिश के कारण नुकसान की आशंका से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। बारिश के कारण जहां रबी की फसल की बुवाई प्रभावित हुई है, वहीं पहले से तैयार धान, अरहर, और सब्जियों की फसलें भी पानी में डूबने से खराब होने लगी हैं।
किसानों की इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. राजपूत ने राज्य सरकार से किसानों के हित में तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का फल अगर प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाता है तो सरकार का दायित्व है कि वह उनकी मदद के लिए आगे आए।
डॉ. राजपूत ने प्रशासन से आग्रह किया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक प्रभावित गांव का सर्वे कराया जाए तथा जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें आर्थिक मुआवजा और बीमा क्लेम की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते राहत न मिलने पर किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है, जिससे उनका मनोबल टूटेगा।
भानू संघ के पदाधिकारियों ने भी अपील की है कि सरकार किसानों के हित में ठोस कदम उठाए ताकि किसानों के चेहरों पर फिर से खुशहाली लौट सके और कोई भी किसान मायूस न दिखे।






