बे-मौसम बारिश से चिंतित किसान,भाकियू (भानू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. राजपूत ने सरकार से मांगी राहत

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
जनपद औरैया में हुई बे-मौसम वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसलों पर बारिश के कारण नुकसान की आशंका से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। बारिश के कारण जहां रबी की फसल की बुवाई प्रभावित हुई है, वहीं पहले से तैयार धान, अरहर, और सब्जियों की फसलें भी पानी में डूबने से खराब होने लगी हैं।

किसानों की इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. राजपूत ने राज्य सरकार से किसानों के हित में तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का फल अगर प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाता है तो सरकार का दायित्व है कि वह उनकी मदद के लिए आगे आए।

डॉ. राजपूत ने प्रशासन से आग्रह किया कि कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक प्रभावित गांव का सर्वे कराया जाए तथा जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें आर्थिक मुआवजा और बीमा क्लेम की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते राहत न मिलने पर किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है, जिससे उनका मनोबल टूटेगा।

भानू संघ के पदाधिकारियों ने भी अपील की है कि सरकार किसानों के हित में ठोस कदम उठाए ताकि किसानों के चेहरों पर फिर से खुशहाली लौट सके और कोई भी किसान मायूस न दिखे।

Related Posts

लखनऊ चलो अभियान: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का 12 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल…

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *