File photo
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
बछरावां-रायबरेली।रायबरेली जनपद के बछरावां क्षेत्र थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास घर में कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवक राकेश कुमार(26 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर निवासी बरनाया थाना समथर जिला झांसी अपने बड़े भाई रवि कुमार व भाभी के साथ बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव स्थित विजेंद्र सिंह के मकान में बीते आठ वर्षों से किराए पर रहकर गोलगप्पे बेचने का व्यवसाय करता था।शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नही आया। तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा. माजरा देख परिजन सन्न रह गये। युवक का शव साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.बछरांवा एसओ राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






