बिना परमिशन काटे नीम के हरे पेड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। बिना परमीशन हरे नीम के पेड़ काट दिए गए। ग्रामीणों इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके वन विभाग की टीम ने जांच की है। यह मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के डहरी ताल मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव का है। इस गाँव में सोमवार को एक लकड़ी के ठेकेदार ने तीन हरे नीम के प्रतिबंधित पेड़ काट दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना वन विभाग को हुई हरकत में आई और तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। ज्ञात हो नीम समेत हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने के लिए वन विभाग की विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है। ऐसा न करने पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्माना और सजा का प्रावधान है। वन दरोगा दिनेश चन्द गुप्ता ने बताया कि पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी वीरेन्द्र नाई द्वारा बिना परमीशन हरे नीम के प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कराए जाने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से प्रतिबंधित पेड़ों की कटान न करने की अपील की है। साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना परमीशन हरे पेड़ों की कटान करने पर वन विभाग को सूचना देने की भी अपील की है।

Related Posts

खड़े पेड़ों को काट डाला, किसान मौके पर पहुंचा विरोध किया तो दबंगों ने की गाली गलौज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। खेतों में खड़े पेड़ों को पड़ोसी गाँव के युवक ने काट डाले। मालिक मौके पर और विरोध किया। तो दबंग ने मालिक…

लड़की से अश्लील बात करने का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्टऊंचाहार,रायबरेली। सोमवार की दोपहर सीएचसी परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई , जब बाइक सवार तीन युवकों ने आपरेशन थियेटर सहायक को पीटना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *