

बदायूँ। वार्ष्णेय महिला समिति की सदस्य शीलू के घर पर हनुमान जन्म उत्सव बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर श्री राम और हनुमान जी के सुंदर सुंदर भजन गाए गए और सभी महिलाओं ने मिलकर गेम भी खेले।हनुमान जी की एक सुंदर झांकी लगाई गई थी। हनुमान जी की आरती करने के बाद अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। सभी ने भजन और भोजन का आनंद लिया।
इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, उपाध्यक्ष विनीता वार्ष्णेय सचिव पिंकी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रीनू वार्ष्णेय शीलू वार्ष्णेय ,प्रीति वार्ष्णेय ,बबिता, विजय मैडम ,मधु वार्ष्णेय, रेनू वार्ष्णेय,अंजलि वार्ष्णेय , क्षमा वार्ष्णेय, प्रतिमा वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय ,कंचन वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।