रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर लाख दावे कर रही है। लेकिन ऊंचाहार में सरकारी एम्बुलेंस की। व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही सीमित होकर रह गई है।
ताजा मामला ऊंचाहार सीएचसी का है। जहां सड़क हादसे में घायल मरीजों को एम्बुलेंस न मिलने पर मरीजों को घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके बाद परिवार के लोगो के धैर्य टूट गया और जमकर हंगामा काटा।
दरअसल ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कमोली कल्याणपुर गांव के रहने वाले यश औऱ रुद्र दोनों बाइक से ऊँचाहार की ओर जा रहे थे।तभी सवैया हसन गांव के पास ई रिक्शा से टक्कर हो गई।जिसमें दोनों बाइक सवार यश औऱ रुद्र गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें विचार सामुदायिक स्वास्थ्य में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया या डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली मुंशीगंज एम्स के लिए रेफर कर दिया लेकिन डॉक्टर और घायल के परिवार के लोग एम्बुलेंस के सीयूजी नम्बर पर एम्बुलेंस की मांग की लेकिन ऊपर बैठे काल अटेंड करने वाले लोग सिर्फ पीड़ित परिवार को आश्वासित करते रहे कि आपको एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है।लेकिन घण्टो एम्बुलेंस न मिलने पर परिवार के लोगो के सब्र का बांध टूट गया।और वहः अस्पताल में ही हंगामा काटना शुरू कर दिया।जिसके बाद अस्पताल के स्टॉप के हाथ पैर फूल गये किसी तरह अस्पताल के स्टॉप औऱ सुरक्षा में लगें गार्ड ने पीड़ित परिवार को शांत कराया।वही काफी देर के बाद मरीज लेकर आई एक एम्बुलेंस पर ही मरीजो को एम्स के लिए भेजा गया।





