रायबरेली के एक होटल में पहचान छुपाकर युवक युवती कर रहे थे शादी हिन्दू संगठनों ने काटा हंगामा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली। रायबरेली के एक होटल में पहचान छुपाकर युवक युवती कर रहे थे शादी हिन्दू संगठनों ने काटा हंगामा हिन्दू संगठनों के हंगामे से बीच में रोका गया शादी समारोह भारी संख्या में पुलिस बल और हिन्दू संगठनों की रही मौजूदगी हंगामा देर रात तक चलता रहा आपको बताते चलें डिडौली के एक निजी होटल में पहचान छुपाकर युवक युवती शादी कर रहें थे जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और शादी रोकने के लिए हंगामा करने लगे हालांकि इस बीच भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा थाना क्षेत्र के एक होटल में पहचान छुपाकर युवक युवती का शादी समारोह चल रहा था यह शादी दिन शनिवार दिनांक 15 नवम्बर रात करीब दस बजकर तीस मिनट रात तक चला हालांकि भारी हंगामे के बीच शादी समारोह को रोक दिया गया शादी समारोह में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब शादी समारोह में एक बालिंग मुस्लिम युवक और हिन्दू लड़की के परिजनों की सहमति से विवाह के लिए होटल पहुंचे थे अन्तर धार्मिक विवाह की जानकारी होने पर होटल में कई हिन्दू संगठन पहुंच गए इन संगठनों में विश्व हिन्दू परिषद करणी सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और शादी समारोह को रोकवाने की कोशिश करने लगे मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के एक निजी होटल का है। जहां महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली सपना यादव और बिहार के रहने वाले जलालुद्दीन से कर रही थी जहां दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे लेकिन लड़की के चाचा को यह शादी मंजूर नहीं थी तो उन्होंने महराजगंज कोतवाली में अपनी भतीजी, भाई ,भाभी और मुस्लिम युवक पर 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज किया था जब शनिवार के दिन दोनों शादी के लिए पहुंचे तो हिन्दू संगठनों ने शादी का विरोध किया हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझने की कोशिश करने लगे इस मामले को बढ़ता देख होटल संचालक ने होटल की लाइट बन्द करवा दी लाइट बन्द होने से शादी कार्यक्रम रुक गया और दोनों परिवार वहां से चले गए वहीं पुलिस ने बताया की युवक और युवती दोनों बालिंग है, दोनों शादी के लिए स्वतंत्र हैं। फिलहाल देर रात तक हंगामा चलता रहा ।

Related Posts

तन की यात्रा विश्राम हुई, मन के विचारों की यात्रा जारी रहेगी

बागेश्वर महाराज ने कहा संतति और संपत्ति बचाने एक जुट रहे10 दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बांके बिहारी के मिलन के साथ हुआ विश्राम मथुरा। दुनिया भर के हिंदुओं…

मथुरा में चार दिवसीय अखिल भारतीय हॉकी-कराटे प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को मिली एसजीएफआई की राह

मथुरा, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, मथुरा में आयोजित चार दिवसीय 36वीं अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *