प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर होलीगेट पर मनाया गया होली मिलन समारोह

मथुरा। रंग एकादशी के दिन से ही ब्रज के सभी मन्दिरो में होली परंमपरागत व धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी श्रृंखला में होलीगेट स्थित प्राचीन ठाकुर दाऊजी महाराज मन्दिर में रंगभरी एकादशी के दिन धूमधाम से होली का आगाज हुआ। दिन भर मंदिर प्रांगण में गीत गायन चलता रहा। सांयकाल ब्रज के राजा दाऊजी महाराज व मां रेवती को श्रृंगार आरती के पश्चात रंग गुलाल की होली प्रारंभ हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के साथ जमकर होली खेली। वही भक्तों ने अपने ऊपर प्रसाद रूपी रंग डलवा कर अपने को धन्य महसूस किया। मंदिर के महंत राजू पंडित ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक वर्ष रंगभरनी एकादशी को मंदिर में होली शुरू हो जाती है। जो अगले एक सप्ताह तक निरंतर चलती है। इन दिनों दूर-दूर से भजन गायक, रसिया, मंडली द्वारा यहा आकर प्रभु के चरणों में गायन करते हैं । स्थानीय लोग इन भजनों से आनंदित होते हैं। संध्या को शयन के समय भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रीना पिपरोनिया,मंजू गुप्ता,डॉली बंसल,सरिता अग्रवाल,ममता भार्गव,शालू अग्रवाल,संध्या अग्रवाल,लता गुप्ता,नीतू,दीपा,गीता गुप्ता,शशि,अनु अग्रवाल,मीरा,ममता,हेमलता एवं पत्रकार साथी शामिल हुए।

Related Posts

हिंदी रंगमंच दिवस : मथुरा के सुप्रसिद्ध नौटंकी कलाकार कमलेश लता को मिला ‘खलीफा फूल सिंह यादव सम्मान’

मथुरा। रंगकर्म के क्षेत्र में प्रतिष्ठित 1991 के ‘संगीत नाटक अकादमी’ सम्मान प्राप्त नौटंकी कलाकार श्रीमती कमलेश लता आर्य को ‘हिन्दी रंगमंच दिवस’ पर आगरा में नागरी प्रचारिणी सभा के…

संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *