सलोन कोतवाली में तैनात होमगार्ड बीपी सिंह की बताई करोड़ों की सम्पत्ति

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली । करोड़ पति होमगार्ड की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साधने वाली पुलिस ने 3 दिन बाद जुबान खोल दिया है। एक समाचार पत्र को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि होमगार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सलोन थाना क्षेत्र का यह होमगार्ड विगत कई सालों से सलोन पुलिस का कमाऊ पूत बनकर तैनात था। जबकि थाना अध्यक्ष राघवन सिंह से पूछे जाने पर वह साफ मुकर गए कि उनके यहां कोई ऐसा होमगार्ड तैनात नहीं है हो सकता कोई क्षेत्र का रहने वाला हो अब गिरफ्तारी के बाद थाना अध्यक्ष की झूठ बोलने के पीछे क्या मंशा यह तो वही जाने। हो सकता है लिखा पढ़ी में कहीं और हो लेकिन उसकी तैनाती को लेकर पूरा जिला जान रहा है। कुछ माह पहले इसी होमगार्ड ने भागवत कथा का भव्य आयोजन करवाया था जिसमें लगभग 15 लाख रुपये खर्च होने की बात लोग कह रहे हैं यही नहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक सहित सलोन पुलिस भी मौजूद थीं। स्थानीय लोगों की मान तो इस होमगार्ड की हैसियत का अनुमान लगाना कठिन है इसके खिलाफ पूर्व में शिकायत होने के चलते तत्तकालीन सीओ विनीत सिंह ने कार्रवाई करने का मन बनाया था लेकिन होमगार्ड की ऊंची पहुंच और ताकत के आगे सीओ को ही हटना पड़ा था।

Related Posts

मजदूरी करने गए श्रमिक का मोबाइल नगदी समेत जरुरी सामान गायब पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। मजदूरी करने गए एक श्रमिक का मोबाइल , नकदी समेत कई जरूरी सामान गायब हो गया। मजदूर ने गाँव के दो लोगों…

रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सात सी रेलवे गेट पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टला

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सूची से खरौली मार्ग पर सात-सी रेलवे गेट है। जिस गेट पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *