रायबरेली -ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
ऊंचाहार-रायबरेली। ऊंचाहार विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है 1300 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 60 लाख रुपये की वसूली की गई। यह कार्रवाई ऊंचाहार नगर स्थित उपखण्ड कार्यालय में तैनात जेई तेज नरायन के नेतृत्व में की गई थी।
जेई ने बताया कि यह अभियान उन उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाया गया है जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें बिल जमा करने की सलाह दी जा रही है। अगर वे बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
इस अभियान के दौरान, टीम ने पट्टीरहस कैथल, कंदरावाँ, निरंजनपुर, खानपुर, पूरे किशुनी, खुर्रमपुर, रिसाल का पुरवा, बहेरवा, मंडप रोड गेट नम्बर दो सहित कई गाँव गांवों में बिजली के बकायादारों की सघन चेकिंग की। उन्होंने बड़े बकायादारों को चिन्हित किया और उन्हें बिल जमा करने की सलाह दी। जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए गए।
यह अभियान ऊंचाहार क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई है, जिसका उद्देश्य बिजली बिलों की वसूली करना और उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित करना है।इस कार्रवाई के दौरान जेई तेज नारायरण वर्मा के अलावा टीम में टीजी 2 जितेंद्र, दिनेश, विवेक, लाईनमैन दिनेश सिंह अजय कुमार शामिल रहे।







