अमेठी । जनपद के जायस कस्बे में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मोहल्ला निखई निवासी 22 वर्षीय आकाश और उनकी पत्नी 20 वर्षीय ज्योति की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। अब दोनों की अर्थी एक साथ उठेगी। जानकारी के अनुसार, ज्योति आठ माह की गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर, गौरीगंज में भर्ती कराया देर रात हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनकर आकाश सदमे में चले गए,बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक के पिता सत्य प्रकाश ने बताया कि आकाश अपनी पत्नी के बिना खुद को संभाल नहीं पाए,परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां तारावती का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।






