रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार में वन विभाग की कथित मिलीभगत से अवैध कोयला भट्ठी का संचालन किया जा रहा है। इस भट्ठी से निकलने वाले धुएं और राख से पर्यावरण दूषित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे अमान सिंह गाँव निवासी अमर बहादुर सिंह ने जिला प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) को एक शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें बताया गया है कि मंझलेपुर गाँव के पास छोर नाले के किनारे अवैध रूप से कोयला भट्ठी चलाई जा रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आबादी क्षेत्र के करीब भट्ठी के संचालन में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है।
इस अवैध भट्ठी से निकलने वाले काले धुएं और राख से न केवल पर्यावरण दूषित हो रहा है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीण सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन संचालक के कथित रसूख के कारण विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि बीते दिनों इस भट्ठी को बंद कराया गया था। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में भट्ठी संचालित हो रही है, तो टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।





