रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम निरखापुर मजरे मोखरा गांव में हुए इस हमले में चाचा अशोक कुमार और उनके भतीजे लॉरेंस गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने ऊंचाहार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि उनके परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9:30 बजे सुनील कुमार, अनिल कुमार, बबलू और चार-पांच अज्ञात लोग गाली-गलौज करते हुए आए और उन पर हमला कर दिया। जब उनके भतीजे लॉरेंस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने अशोक कुमार और लॉरेंस को घसीटते हुए मारा-पीटा, जिससे अशोक कुमार की नाक और सिर में चोटें आईं, जबकि लॉरेंस के सिर में गंभीर चोट लगी। हमलावरों ने दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। लोगों के बीच-बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। अशोक कुमार ने बताया कि इन हमलावरों ने पहले भी उनके भाई कपिलेश पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। यह हमला पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जाऊ रहा है। अशोक कुमार ने 27 नवंबर 2025 को ऊंचाहार कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।





