आमपुर में आयोजित चौपाल में ग्राम वासियों से की समस्याओं की जानकारी।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

औरैया 01 नवम्बर 2025 – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत आमपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गर्भवती माताओं को पोषण किट एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सिक्रेटरी को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के साथ-साथ केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की जांचकर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार – प्रसार कराते हुए पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि शीघ्र ही हर घर जल से नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के साथ-साथ जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराना सुनिश्चित करें
उन्होंने एएनएम व आशा को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को विद्यालय में लगे पोलों को हटाने व विद्युत संबंधी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कल ग्राम में भ्रमण कर पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों की अभी तक वरासत दर्ज नहीं हुई है उन लोगों की वरासत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम वासियों से पराली न जलाने तथा जनपद में चार नवम्बर से चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्तर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ग्राम में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों, राशन कार्ड संशोधन आदि की सूचनाएं पंचायत सहायक व पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराया जाये ताकि उनका सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए लाभान्वित किया जा सके।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमपुर निवासी जनकदुलारी पत्नी प्रेम नारायण के निधन के पश्चात उनकी वरासत पत्र, खतौनी, संवेदना पत्र तथा एक पौधा उनके परिजनों को उपलब्ध कराते हुए कहा कि हम लोग अपने दायित्व का निर्वहन कर एक पीड़ित परिवार को समय से उनके हक संबंधी कागजात उपलब्ध कराकर उनकी संवेदना में शरीक हो सकते हैं जिसके लिए परिजनों को अपने इन आवश्यक प्रपत्रों के लिए इधर-उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी का दायित्व है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी के साथ समय से निर्वहन करें तो कोई भी जरूरतमंद परेशान नहीं होगा। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर में आम का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, प्रभारी तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, डीसी मनरेगा राम दुलारे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी , ग्राम प्रधान व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

क्यो घबराऊँ में मेरा श्याम से नाता हैं ।,

सुवीर कुमार त्रिपाठीखाटू श्याम का जन्मोत्सव हैदरपुर मनाया गयाजनपद में खाटू श्याम का जन्मोत्सव उनके भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया हैं । देवठानी एकादशी के रूप…

शहर भर में पद संचलन कर गांधी के आदर्शों पर चलने की की अपील

सुवीर कुमार त्रिपाठी औरैया। एक कदम गांधी के साथ – कारवां प्यार का यात्रा ने आज नगर भ्रमण किया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों व आदर्शों पर चलने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *