इनरव्हील क्लब अलीगढ पहल ने चुनरी मनोरथ का किया आयोजन

मथुरा। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल द्वारा मथुरा में राजा घाट पर यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ और यमुना पूजन का आयोजन उमंग उत्साह के साथ सम्पन्न किया। यमुना पूजन एवं चुनरी मनोरथ मथुरा के तीर्थ पुरोहित दीपक चतुर्वेदी बैंकर के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस मौके पर दीपक ज्योतिष संस्थान के आचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में पंडित दीपक चतुर्वेदी पंडित शरद चतुर्वेदी पंडित सोनू चतुर्वेदी आदि ने वैदिक मंत्रों के मध्य यमुना का विधि विधान से पूजन कराया। 80 महिलाओं और16 यजमानों ने पूजन कर 75 साड़ियों द्वारा यमुना महारानी को चुनरी पहनायी। छप्पन भोग प्रसाद धराया।
आयोजन में मुख्य यजमान मंडल 311 की ईएसओ श्रीमती ज्योति मित्तल शलभ मित्तल रहे। संयोजिका नीता संजय वार्ष्णेय मनीषा उमेश गुप्ता ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया। अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल सचिव रीता गुप्ता कोषाध्यक्ष दारिजा गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोली वार्ष्णेय पूनम गुप्ता डौली वार्ष्णेय तनूजा गुप्ता अलका गुप्ता पूनम शर्मा मीनाक्षी मित्तल अंजू वार्ष्णेय अनीता गुप्ता साधना गुप्ता आदि क्लब सदस्यों के मित्रों और रिश्तेदारों ने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ बैंड बाजों पर नाचते गाते हुए आयोजन का आनन्द उठाया।

Related Posts

सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में तैनात जवान पति पर तीन तलाक़ देने का आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार पीड़ित ने बताया 25 अप्रैल को…

सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी है और हमारे सम्मिलित प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएँगे: जिलाधिकारी

मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ मथुरा। पूरे देश में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में मथुरा रिफ़ाइनरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *