
कुलाधिपति किशन चौधरी बोले – योग आज विश्व की जीवनशैली बन चुका है, भारत को मिला विश्वगुरु का सम्मान

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने स्वयं भाग लेकर छात्रों, डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और हर दिन योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। योग सत्र के दौरान कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जिसे आज पूरा विश्व स्वीकार कर चुका है। योग अब सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की जीवनशैली बन चुका है। अगर नागरिक स्वस्थ होंगे, तभी राष्ट्र भी स्वस्थ होगा।” उन्होंने सभी से प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग के लिए निकालने की अपील की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने भी योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग मन और शरीर दोनों के संतुलन का माध्यम है। वहीं रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने कहा, “योग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि एक अनुशासित जीवनशैली है, जो आत्मशांति एवं शारीरिक तंदुरुस्ती प्रदान करता है।” कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक एवं चांसलर सलाहाकार बीएस गोस्वामी ने किया, जिन्होंने सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित कई योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। उन्होंने योग के वैज्ञानिक पहलुओं को समझाते हुए बताया कि ताली बजाना और खुलकर हँसना भी शरीर को ऊर्जावान बनाता है। इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर योग शिक्षक बीएस गोस्वामी और उनकी पत्नी सरिता उत्सव का कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. प्रजापति एवं रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने सम्मानित किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. पीएन भिसे, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, जनरल मैनेजर स्वाति शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार देवेंद्र सिंह, राहुल सिंह, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीपक, डा. प्रीति सिंह, डा. सुनाली, डा. उमंग, डा. अभिषेक, डा. जायत्री, डा. मानसी, डा. गायत्री, डा. वैष्णवी, डा. जया, डा. श्रृष्टी, डा. मोनिका सहित मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय-हॉस्पिटल के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।