घर की दीवार में नकब लगाकर उड़ाए लाखों के जेवरात व 25 हजार की नगदी

रायबरेली- ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli

महराजगंज-रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते बुधवार/गुरुवार की रात कोतवाली से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कैर गांव में हुई एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। एक रात में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाते हुए घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत सोने चांदी के आभूषण समेत 25 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब घरवाले जागे और कमरे का दरवाजा खोला तो वह चौंक गए, कमरे में बिखरा सामान देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, चोरों द्वारा दीवार में लगाए गए नकब से हुए गहरे गड्ढे में सबसे पहले मिट्टी डलवा कर पटाई करवाया और लोगों से पूछताछ भी करी। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने को एक लिखित शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार और गुरुवार देर रात की है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कैर गांव निवासी राम प्रताप प्रजापति पुत्र रामनारायन गांव के बाहर खेतों में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। बुधवार/गुरुवार की रात्रि में उनके घर के पीछे खेतों की तरफ़ कमरे की एक दीवार काटकर अज्ञात चोर अंदर दाखिल हो गए, कमरे के अंदर एक बड़े बक्से में बहू और दो बेटियों के रखे सोने चांदी के आभूषणों तथा 25 हजार रुपए की नगदी पार कर ले गए। सुबह जब किसान राम प्रताप की पत्नी शांति की नींद खुली तो घर में व बाहर खेतों तक सामान बिखरा मिला।पीड़ित रामप्रताप प्रजापति परिवार के सदस्य जब रोज की भांति उठे तो कमरे का दरवाजा खोल कर देखा, सामान बिखरा हुआ पड़ा था, बक्सा खुला हुआ था, उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी गायब थी। पीछे की दीवार टूटी हुई थी। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस घटना की पड़ताल करने आई थी। उन्होंने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देखकर चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है।किसान राम प्रताप की पत्नी शांति ने बताया कि, घर में रखी 25 हजार रुपए नकदी व करीब 4 लाख कीमत के जेवरात और घर के सामने खड़ी साइकिल चोर उठा ले गए हैं।मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Posts

भावी चिकित्सकों को दी दंत चिकित्सा फोटोग्राफी पर विस्तृत जानकारी

डॉ. हसन सरफराज ने छात्र-छात्राओं से साझा किए व्यावहारिक अनुभवमथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में डिजिटल डेंटल फोटोग्राफी, इम्प्लांट्स में लोडिंग प्रोटोकॉल और डेंटल इम्प्लांट्स में जटिलताओं तथा विफलताओं…

यातायात विभाग की बड़ी कार्यवाही,कई वाहन सीज,कईयों के कटे चालान

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में एक बार फिर यातायात विभाग ने की बड़ी कार्यवाही। जानकारी के अनुसार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *