
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर पौराणिक कार्तिक मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने गंगा पूजन, महा आरती, दीपदान किया।
पूर्व संध्या पर विधायक डा मनोज कुमार पांडेय पत्नी नीलम पांडेय व कार्यकर्ताओं के साथ गोकना घाट स्थित पौराणिक मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वैदिक परंपरा को जीवंत रखते हुए फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद घाट पर पहुंचकर पंडित गगन तिवारी व मगन तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर गंगा स्नान व मेले का शुभारंभ किया। फल, फूल व नारियल जलधारा में प्रवाहित कर श्रद्धालुओं के साथ गंगा महाआरती में सम्मिलित हुए। इस दौरान करीब 2100 दीप प्रज्वलित कर मां गंगा के आंचल में समर्पित किया। टिमटिमाते दीपों से गंगा घाट पर दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिला। विधायक ने कहा कि गोकना गंगा घाट का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है। इस घाट पर मां गंगे के दक्षिण वाहिनी होने के कारण सिद्धि को लेकर महर्षि गोकर्ण ऋषि व राजा भागीरथ ने यहां तपस्या की थी। जिसका वेदों में वर्णन व विशेष महत्व है। इस घाट पर कार्तिक पूर्णिमा, मौनी अमावस्या तथा माघी पूर्णिमा समेत अन्य पर्वों पर जनपद के अलावा फतेहपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ जनपदों के लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को आते हैं। इस मौके पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, बीडीओ अनिल कुमार सिंह, कोतवाल अजय राय, आशीष तिवारी, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित जीतेंद्र द्विवेदी, ननकऊ तिवारी, प्रमोद सिंह फौजी, रज्जन दुबे, नारेंद्र शुक्ल, अनिल पांडेय, बृजेश सिंह, राजेश शुक्ल, सुनील दुबे, आदर्श मिश्र, रवी शंकर बाजपेई समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने गंगा महा आरती में सम्मिलित होकर दीपदान किया।





