सतीश पाण्डेय
औरैया, अछल्दा में आज ग्यारश तिथि पर खाटू श्याम के जन्मदिन पर हरी दास महाराज ने खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर के केट काटा और आरती उतारी भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाए, इस अवसर पर बाबा के तमाम भक्तों में टोनू बाबा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला संगठन मंत्री नगर अछल्दा बबलू दुबे, रितुराज पोरवाल, पप्पन सविता, बृजेश गुप्ता, रजत गुप्ता,बाबा राम किशोर, लल्ला पोरवाल , गोपाल पोरवाल, राजीव पोरवाल, गुड्डे दुबे एवं समस्त व्यापारी बंधु उपस्थित रहे, आज खाटू बाबा का जन्मदिन जिले भर में बड़ी उत्साह के साथ मनाया जा रहा, बाबा के जन्मदिन पर जगह जगह भंडारे चलाये जा रहे है l






