मथुरा नराकास को हिंदी दिवस पर प्रशंसनीय श्रेणी में सम्मान

मथुरा। भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 14- 15 सितंबर 2025 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस एवं पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान मथुरा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) को प्रशंसनीय श्रेणी में शामिल किया गया। यह उपलब्धि मथुरा नराकास द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार, कार्यान्वयन और नवाचारपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
हिंदी के प्रोत्साहन हेतु राजभाषा विभाग की सचिव श्रीमती अंशुली आर्या ने मथुरा समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए श्री मुकुल अग्रवाल, अध्यक्ष, नराकास मथुरा एवं श्रीमती रेनू पाठक, सदस्य सचिव, नराकास मथुरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए । इस सम्मान ने ना केवल मथुरा नराकास के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाई है, बल्कि हिंदी को राजभाषा के रूप में और अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प को भी सुदृढ़ किया है।
मथुरा नराकास ने सदैव राजभाषा नीति के सफल क्रियान्वयन, हिंदी में अधिकाधिक कार्य निष्पादन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया है। यह उपलब्धि समिति के सभी सदस्यों और सहयोगी संस्थानों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। उक्त खबर रेनू पाठक वरिष्ठ प्रबंधक ( कॉर्पोरेट संचार एवं हिंदी)
मथुरा रिफाइनरी द्वारा दी गई है।

Related Posts

देव-दीपावली पर्व (उ.भा.) 05नवंबर 2025 कार्तिक पूर्णिमा, कुल देवी- देवता एवम इष्ट-देवता की कृपा पाने का दिन

डॉ.पं नरेंद्र चतुर्वेदी, विश्व ज्योतिषी और आध्यात्मिक गुरु ने देव दीपावली के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि – दुनिया में वहुत लोग इस दिन के वारे में…

कृष्ण लीलाओं के चित्र उकेरने देश भर से पहुंचे चित्रकार

गीता शोध संस्थान सभागार में राष्ट्रीय श्रीकृष्ण चित्रांकन शिविर- 2025 का शुभारंभ तीन दिन तक कृष्ण व राधा की लीलाओं का कैनवास पर होगा चित्रांकन, चित्र देखने कला प्रेमी उमड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *