डीग । डीग जिले के गांव अज़ान में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्वेता यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें आगामी पंचायत समिति के चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराने को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में महिला एवं पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण का प्रदर्शन किया ।
इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि आगामी पंचायत समिति चुनावों में ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता के साथ सहयोग करेंगे।
गांव के लोगों ने जिला अध्यक्ष श्वेता यादव का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया।







