के.डी. हॉस्पिटल में छह सौ से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित


दो सौ से अधिक लोगों के हुए सभी तरह के ऑपरेशन


शिविर में नेत्र पीड़ितों की जांच, दवाएं और रहना-खाना फ्री
मथुरा। हर ब्रजवासी का जीवन रोशन हो, वह अपनी आंखों से देखे इसी उद्देश्य से के.डी. हॉस्पिटल में पिछले एक माह से नेत्र पीड़ितों को हर तरह की सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क दी जा रही हैं। धर्मपरायण दादी मां कांती देवी की याद में चल रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अब तक छह सौ से अधिक नेत्र रोगी लाभ उठा चुके हैं। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अब तक दो सौ से अधिक लोगों के ऑपरेशन किए गए हैं। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में 24 अक्टूबर से चल रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अब तक 6 सौ से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोग लाभ उठा चुके हैं। दो सौ से अधिक लोगों के मोतियाबिंद, कालापानी, कॉर्निया आदि के ऑपरेशन किए गए हैं। डॉ. जैन ने बताया कि ग्रामीण लोगों की मांग पर शिविर को और आगे बढ़ा दिया गया है।
डॉ. जैन का कहना है कि शिविर में सभी तरह की जांच और उपचार निःशुल्क है। नेत्र रोगियों के सभी तरह के ऑपरेशन निःशुल्क किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं नेत्र रोगियों के रहने-खाने की सुविधा भी पूरी तरह से निःशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में फंडस कैमरा, ओसीटी तथा ग्रीन लेजर जैसी अत्याधुनिक मशीनों से सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा आंखों के पर्दे (रेटिना) से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन किए गए।
डॉ. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में ग्रीन लेजर, रेटिना एंजियोग्राफी, ओसीटी, रेटिना में सूजन, टोनोमेट्री, गोनियोस्कोपी, ग्लूकोमा, एक्स्ट्रा ऑक्यूलर सर्जरी, रेटिनोस्कोपी, आंखों की सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां डायबिटिक तथा हाइपरटेंसिव मरीजों के रेटिना सम्बन्धी विकारों की जांच एवं इलाज की भी पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। डॉ. जैन ने लोगों का आह्वान किया कि जिस किसी को भी आंख सम्बन्धी किसी भी तरह की परेशानी है, वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक के.डी. हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकता है। शिविर को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच और उपचार मिलना बड़े राहत की बात है। चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंजली चौधरी, डॉ. शिल्पा गुप्ता, डॉ. अनुपमा, टेक्नीशियन नरेश कुमार, मुकुट चौधरी, मुकेश भारद्वाज, इरफान, सुनील आदि के सहयोग से नेत्र रोगियों की जांचें और उपचार किया जा रहा है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने का कहना है कि आंखें इंसान के जीवन का सबसे अहम अंग हैं। आंखों के जरिए ही वह दुनिया देख सकता है इसीलिए हमने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। श्री अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल का उद्देश्य हर पीड़ित को अच्छी व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर आंखों की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायक होते हैं। उक्त खबर संस्थान के मीडिया विभाग द्वारा दी गई है।

Related Posts

श्री यश आर्ट गैलरी के सम्मान समारोह में कलाकारों को किया गया सम्मानित

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग ने ब्रजवासी परिवार को दीं बधाई-कथावाचक रमाकांत गोस्वामी, पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई व पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने को समारोह…

केएम विश्वविद्यालय में मनाया गया 76वां संविधान दिवस

भारतीय संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव : कुलाधिपति संविधान को समझकर अपने जीवन में उतारने का करें प्रयास : कुलसचिव मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में 76वां संविधान दिवस अत्यंत गरिमा, आदर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *