
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय ललित गुप्ता जी ने 10 नवंबर 2025 को संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की है। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व 1 नवंबर 2025 को उन्होंने संगठन की पूर्व कमेटी को भंग कर दिया था।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गुप्ता जी ने बताया कि नई कमेटी का गठन संगठन के विस्तार, सशक्तिकरण एवं हिंदुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। नई टीम में युवा, ऊर्जावान एवं समर्पित पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जो समाज और राष्ट्र के हित में संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगे।
नई कमेटी की घोषणा करते हुए ललित गुप्ता जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वे हिंदू समाज की एकता, संस्कृतियों की रक्षा और धर्म के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी अपील की कि सभी पदाधिकारी हिंदुत्व के लिए सशक्त रहें और धर्म विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सदैव तैयार रहें।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी जी ने बताया कि नई कमेटी की सूची जारी कर दी गई है और बहुत जल्द देश के सभी राज्यों में संगठनात्मक बैठकों का आयोजन कर कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी।
राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन निरंतर समाज में धार्मिक जागरूकता, सामाजिक एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। नई कमेटी के गठन से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। इस घोषणा कमेटी की घोषणा की जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी ने दी





