रिश्वत न देना व्यक्ति को भारी पड़ा, आडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार , रायबरेली । पीएम आवास के लाभार्थी से प्रधान को बीस हजार रुपए रिश्वत नहीं मिली तो उसने महिला की खरीदी जमीन पर दूसरे व्यक्ति से कब्जा करवा दिया । पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैया राजे का है । इस गांव के मजरे जमालपुर माफी निवासिनी महिला संगीता का कहना है कि वह अति गरीब है । उसे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत शासन से आवास आवंटित हुआ है । आवास आवंटन के बाद गांव के प्रधान पति उससे बीस हजार रूपये रिश्वत मांग रहे थे । उसके पास इतने पैसे नहीं थे , इसलिए वह प्रधान पति की मांग को पूरा नहीं कर पाई । इसके बाद उसकी खरीदी हुई भूमि पर प्रधान पति ने साजिश करके गांव के दूसरे लोगों को कब्जा दिला दिया । महिला ने अपनी भूमि की सरकारी पैमाईश भी कराई है । किंतु प्रधान पति के दबाव में यह सरकारी पैमाईश को गलत बताया जा रहा है । प्रधान पति से परेशान होकर महिला जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंची है । उसने मामले में शिकायती पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच और कार्रवाई की मांग की है, वहीं इस प्रकरण में 2 नवंबर 2025 रविवार के दिन एक आडियो वायरल हुआ है, जो प्रधान और पीड़ित के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। जिसमें व्यक्ति प्रधान से बात कर रहा है, की आवास में बीस हजार लगेगा। आडियो की पुष्टि cni18 news नहीं करता है।

Related Posts

क्यो घबराऊँ में मेरा श्याम से नाता हैं ।,

सुवीर कुमार त्रिपाठीखाटू श्याम का जन्मोत्सव हैदरपुर मनाया गयाजनपद में खाटू श्याम का जन्मोत्सव उनके भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया हैं । देवठानी एकादशी के रूप…

शहर भर में पद संचलन कर गांधी के आदर्शों पर चलने की की अपील

सुवीर कुमार त्रिपाठी औरैया। एक कदम गांधी के साथ – कारवां प्यार का यात्रा ने आज नगर भ्रमण किया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों व आदर्शों पर चलने की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *