जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 06 नवम्बर 2025- मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया मंयक चौहान के निर्देशानुसार कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्वों के अवसर पर देवकली मंदिर परिसर, औरैया में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओ एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति संभावित थी, जिसको देखते हुए देवकली मंदिर परिसर में विधिक सहायता हेल्प डेस्क लगाया गया।
महेश कुमार, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा बताया गया कि इसके उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा दिनांक 05.11.2025 को देवकाली मंदिर परिसर में एक विधिक सहायता हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। हेल्प डेस्क का उद्देश्य केवल शिकायत सुनना ही नहीं , बल्कि आमजन को उनके विधिक अधिकारों एवं विधिक सहायता के प्रावधानों के संबंध में जागरूक करना भी था, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय एवं सहायता के अवसर पहुंच सके। हेल्प डेस्क पर लालता प्रसाद, मयंक पुरवार, श्रीमती मीनाक्षी, राजकुमार पैरा लीगल वॉलेंटियर्स (PLVs) उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त देवकली चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा सुरक्षा, व्यवस्था एवं जन-सहयोग में पूर्ण सहायता प्रदान की गई, जिससे कार्यक्रम का संचालन सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
उपस्थित (PLVs) द्वारा किए गए प्रमुख कार्य -आमजन को निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता एवं प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
विभिन्न प्रकार की योजनाओ, जैसे-पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम, निशक्तजन अधिकार अधिनियम आदि के संबंध में जानकारी दी गई। पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, मजदूरी ऋण, पुलिस सहायता, वरिष्ठ नगरिकों की समस्याओं एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी मामलों में आवश्यक परामर्श एवं सहायता प्रदान की गई जिन व्यक्तियों के मामले प्राथमिक विधिक सहायता से आगे जाकर विस्तृत विधिक हस्तक्षेप योग्य पाए गए उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं से संपर्क कराने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक रहा। उपस्थित नागरिकों ने विधिक सहायता संबंधी जानकारी को अत्यंत उपयोगी एवं आवश्यक बताया अनेक लोगों द्वारा यह उल्लेख किया गया कि ऐसे हेल्प डेस्क धार्मिक एवं सार्वजनिक आयोजनों में निरंतर लगाए जाने चाहिए जिससे विधिक जागरूकता का स्तर समाज में व्यापक एवं प्रभावी रूप से बढ़ सके।
यह उल्लेखनीय है कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल उद्देश्य समाज के प्रत्येक नागरिक को न्याय और सहायता का समान अवसर उपलब्ध कराना इस हेल्प डेस्क के माध्यम से धरातल पर प्रभावी रूप से परिलक्षित हुआ। उपस्थित (PLVs) एवं पुलिस कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा और सभी ने अनुशासन, संवेदनशीलता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।





