
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
आमांवा-रायबरेली।रायबरेली के अमावा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बंदीपुर में बना सामूहिक शौचालय भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की असलियत को उजागर कर रही है।ग्रामीणों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए इस शौचालय की वर्तमान दशा बेहद चिंताजनक है। शौचालय न सिर्फ बदहाल है बल्कि अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
जिम्मेदारी मिलने के बाद भी छोड़ दिया लावारिस ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी एक स्थानीय समूह को सौंपी गई थी। लेकिन कथित तौर पर पैसा निकालने के बाद उस समूह ने शौचालय को लावारिस छोड़ दिया। नियमित साफ-सफाई और मरम्मत न होने के कारण अब यह पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।
बारिश के मौसम में शौचालय परिसर में जलभराव हो जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय की दीवारें टूट चुकी हैं और अंदर भारी गंदगी है। ऐसे हालात में ग्रामीण इसका उपयोग करने से कतराते हैं। स्थिति इतनी खराब है कि लोग आसपास खुले में शौच करने को मजबूर हैं, जिससे स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह शौचालय अब भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। उनका कहना है कि संबंधित अधिकारियों और देखरेख करने वाले समूह की जवाबदेही तय किए बिना इस समस्या का समाधान संभव नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।