
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली ।सूंची से खरौली मार्ग पर ओवर लोड वाहन सरेआम भर रहे फर्राटा, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र अंतर्गत चड़रई से जमुनापुर मार्ग ,जमुनापुर से गदागंज मार्ग पर विगत कई माह से प्रतिदिन सैकड़ों डंपर ओवर लोड मिट्टी लादकर जातें हैं, इन ओवर लोड वाहनों में कई में तो तिरपाल भी नहीं डाला जाता जिससे पूरे रोड पर राखी, मिट्टी उड़ कर राहगीर के आंखों में जाने से हादसे भी होते हैं,स्थानीय,स्कूली बच्चों, राहगीरों व गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को होती है, दिक्कत,एआरटीओ विभाग के कुछ कर्मचारियों का मिले होने का ग्रामीण कर रहे हैं दावा, ग्रामीणों ने मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ओवर लोड वाहन का रिकार्ड दर्ज होने का किया दावा , अभी भी जारी है, ओवर लोड वाहन निकलने का सिलसिला कब मिलेगा ओवर लोड वाहनों से छुटकारा ग्रामीणों ने इस बड़ी दिक्कत से निजात की कई बार मांग भी की है। लेकिन आज तक यहां ओवर लोड वाहनों के फर्राटे जारी है ।





