
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI
जगतपुर-रायबरेली। जगतपुर क्षेत्र के हरपुर हल्ला स्थित श्रीपति पीठ के भ्रमण पर आए अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज।श्रीपति पीठ पर पधारे व प्राकृतिक सुंदरता को देख कर परम पूज्य स्वामी जी का मन मोह लिया ।श्रीपति पीठ पर अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज का आगमन रहा। श्रीपति पीठ में प्राकृतिक सुंदरता व पीठ के महंत के द्वारा जल संरक्षण व पौधरोपण को देखकर परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज अति प्रसन्न हुए। वह श्रीपति पीठ में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की नीति को देखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व श्रीपति पीठ के चारो और लगे पेड़ पौधों की हरियाली की भी सराहना की वही श्रीपति पीठ के महंत गोविंद जी महाराज को शुभकामनाएं दी। कहा कि इसी तरह मेहनत करते रहिए। व दोबारा श्रीपति पीठ आने का आश्वासन दिया।