जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया ! गढ़िया रोड स्थित आज़ाद नगर मोहल्ले में जल निगम की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह पाइपलाइन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. सत्य नारायण दुबे के आवास की ओर जाने वाली सड़क के नीचे से गुजरती है, जो बार-बार फटने के कारण मोहल्ले में जलभराव की समस्या पैदा कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन टूटने से हर बार गलियां पानी से भर जाती हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। फिसलन भरी सड़कों से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता, वहीं घरों के बाहर गंदा पानी भरने से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है और बच्चों व बुजुर्गों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आक्रोशित नागरिकों अनुज दुबे, नीरज कठेरिया, रत्नेश पांडेय, राजेंद्र दीक्षित आदि ने प्रशासन से पाइपलाइन की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। इस संबंध में नगर पंचायत प्रतिनिधि अखिलेश चक ने बताया कि “पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत की टीम मौके पर भेजी गई है। जल निगम विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही जलभराव वाले हिस्सों में अस्थायी जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।”वही स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नगर पंचायत और जल निगम मिलकर जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान करेंगे।





