रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज -रायबरेली ।कच्चा घर लगातार गिर रहा है और उसी घर में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर है एक गरीब खाना बनाते बनाते धीरे-धीरे बूंद टपकने शुरू हो जाते हैं और फिर बारिश से बच पाना मुश्किल हो जाता है ।फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है और अभी तक सरकार की तरफ से आवास नहीं मिला जिससे भारी परेशानी और दिक्कतें हमेशा बनी रहती है । देशराज पुत्र स्वर्गवासी राम बक्स निवासी देवरी मंज़रे ओया विकासखंड अमावा जनपद रायबरेली ने बताया कि कच्चा मकान है और लगातार गिर रहा है तथा उसी में मैं भोजन भी बनाता हूं बहुत ज्यादा दिक्कत होती है एक आवास अगर मिल जाए तो दिक्कतें खत्म हो जाए बाहर प्रदेश में रहकर किसी तरह गुजर बसर करता हूं। बजट है नहीं अब तक मकान बना लेता सरकार से आशा है कि मकान मिल जाएगा कच्चा मकान है कई बार जिम्मेदारों से कहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।






