केएम विवि में हुआ त्रिदिवसीय श्रीगणेश महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

महाराष्ट्र की तर्ज पर होगी 27 अगस्त को गणेशजी मूर्ति स्थापना

मथुरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से महाराष्ट्र की तर्ज पर मथुरा जिले के कस्बा सौंख के पालीडूंगरा स्थित केएम विश्वविद्यालय में आगामी 27 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक विघ्नहर्ता गणेश मंडल के तत्वावधान में बड़े धूमधाम से आयोजित किए जाने वाले भव्य श्रीगणेश महोत्सव 2025 वर्ष कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, उपकुलसचिव सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, विवि सलाहाकार डा. एसपी गोस्वामी, खेल डायरेक्टर आरके शर्मा, डा. एसटी वलि की विशेष उपस्थिति में यूनीवर्सिटी की बिल्डिंग पर किया गया।
कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा धार्मिक आयोजनों से छात्र-छात्राओं में संस्कार, आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है और श्रीगणेश महोत्सव के माध्यम से गणपति बप्पा का आगमन विश्वविद्यालय के लिए खुशहाली, सम्पन्नता, तरक्की का आशीर्वाद देने वाला होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता दिखाकर अपने साथियों का मनोबल बढ़ाये।
विघ्नहर्ता गणेश मंडल के अध्यक्ष डा. सुमित पाटिल, डा. राजदीप नायक, डा. पवन, डा. अतुल, डा. जैश, डा. साबल ने बताया तीन दिवसीय महोत्सव में 27 अगस्त की सायं महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेशजी शोभायात्रा के साथ विवि के परिसर में विवि के कुलाधिपति की अध्यक्षता में भगवान गणेशजी मूर्ति की स्थापना विधि-विधान से की जाएगी, उसके पश्चात रात्रि में मौसम पटेल, अंजली सिंह के निर्देशन में गरवा का भव्य आयोजन किया जाएगा। 28 अगस्त को गैदरिंग के आयोजन में सभी मेडीकल छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे एवं 29 अगस्त को विराट शोभायात्रा के साथ यमुनाजी में गणेशजी का विसर्जन होगा।

Related Posts

के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने बेटियों की मेजबानी पर खुशी जताई

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं को दी दंत चिकित्सा क्षेत्र की जानकारीटूंडला की बेटियों ने राजीव एकेडमी फार फार्मेसी की प्रयोगशालाओं को देखामथुऱा। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से रूबरू…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *