प्रतीक राज पाण्डेय ने किया युवा सभा का आयोजन गिनाई पिता के विकास कार्य

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय के बेटे प्रतीक राज पाण्डेय ने युवाओं को साधने के लिए रविवार को ऊंचाहार सवैया तिराहा स्थित अपने कार्यालय पर युवा सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए युवाओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1132 छोटी बड़ी सड़कों का निर्माण हुआ, 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही है। 60 साल में मनोज कुमार पाण्डेय पहले ऐसे विधायक हैं जो पूरे साल जनता के बीच रहते हैं। पहले के विधायक जनता से नहीं मिलते थे उन्हें भगा दिया जाता था उन्होंने बताया कि उनके पिता ने ऊंचाहार, जगतपुर,गदागंज, डलमऊ, इटौरा बुजुर्ग, रोहनिया में नए बिजली के फीडर का निर्माण करवाया, बगुलाही ड्रेन की सफाई करवाई, आवारा मवेशियों से राहत दिलाने के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया। कई स्मृति द्वारा बनवाए, पटेल पार्क की स्थापना कार्रवाई। प्रतीक पाण्डेय ने अपने पिता विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा किए गए विकास कार्य गिनाए, उन्होंने दो कागज हाथ में लिए युवाओं से बताया कि उनके पिता ने 13 साल में कौन कौन से कार्य किए और दूसरी तरफ दूसरे अलग अलग विधायकों के कार्यकाल में भूमि कब्जा करने, विकास कार्य न करने और जनता के बीच न रहने को गिनाया। प्रतीक पांडेय ने युवाओं से कार्यक्रम आयोजित कर अपने पिता मनोज कुमार पाण्डेय के साथ रहने की अपील किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर तीव्र गति से कार्य किए जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतीक पांडेय ने पार्टी की नीतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियां गांव और गरीब के हित में हैं। युवाओं और किसानों के कल्याण के लिए पिता विधायक भारतीय जनता पार्टी मनोज कुमार पाण्डेय पूरी तरह समर्पित है।उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ने की अपील की।क्षेत्रीय विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए।युवाओं ने भी उनका साथ दिया इस दौरान मनीष मिश्रा,अनुज उपाध्याय,गोलू भदोरिया,प्रशांत सिंह,विनय शुक्ला बाबा,जितेंद्र यादव,शिवपूजन,अरुण पांडे,आदर्श मिश्रा,सचिन सोनी,उत्कर्ष तिवारी,जैकी सिंह,इरफान,राहुल यादव, सौरभ यादव,गौरव सिंह

Related Posts

दावत में रसगुल्ला न मिलने से जमकर काटा बवाल चटकी लाठियां दो हुए घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। दावत में रसगुल्ला न मिलने से जमकर काटा बवाल चटकी लाठियां दो गम्भीर रूप से घायल बछरावां थाना क्षेत्र के चिखड़ी मजरे पश्चिम…

82 वर्षीय महिला को कागजों में मृत दिखाकर वृध्दा पेंशन से किया वंचित

अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली लालगंज। अधिकारियों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर 82 वर्षीय वृद्ध महिला को कागजों में मृत दिखाकर पेंशन से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *