
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज-रायबरेली। क्षेत्र के अशर्फाबाद गांव थाना चन्दापुर की महिला की मौत जिला अस्पताल में होने से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं परिजन जिला अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है। शिवानी पत्नी रामनेवाज निवासी अशर्फाबाद थाना चन्दापुर गर्भवती थीं जिन्हें लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे 4 दिन पहले गर्भवती महिला को बच्चा हुआ था साथ ही वह कई दिनों से भर्ती थी सोमवार को 5:00 बजे अचानक उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा तो वही पति रामनेवाज ने बताया कि मेरी पत्नी शिवानी को उलझन थी डॉक्टर को बुलाया गया तो डॉक्टर नहीं आए और उन्हें गर्मी भी बहुत लग रही थी कलर जो मेरी पत्नी की तरफ हवा कर रहा था उसको भी घूम कर दूसरी तरफ कर दिया गया मैं बार-बार डॉक्टरों और नर्सों के पास जा रहा था लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था और मेरी पत्नी की लापरवाही के कारण मौत हो गई और मुझे ऐसे ही निकाल दिया गया मेरी पत्नी का पोस्टमार्टम भी अस्पताल द्वारा नहीं करवाया गया। मामले में प्रधान संघ अध्यक्ष अमावा ऋषि सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल के जिला अस्पताल रायबरेली पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि अनपढ़ व्यक्तियों के साथ किस तरह वहां पेश आया जाता है और साथ ही अस्पताल पर लापरवाही और महिला का इलाज सही ढंग से न होने का भी आरोप लगाया है और यह भी बताया कि महिला का पोस्टमार्टम किए बगैर अस्पताल से उसको निकाल दिया गया जबकि मौत स्वाभाविक नहीं लग रही थी उन्होंने बताया कि आने वाले एक-दो दिन में मैं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस मामले से अवगत कराऊंगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगा।