

निदेशक डॉ. अमिता जैन और छात्रों ने की सामूहिक आरती

भदोखर-रायबरेली। रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नवरात्रि के अवसर पर रास-ए-गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एम्स की निदेशक डॉ. अमिता जैन और छात्रों द्वारा पूजा-अर्चना एवं सामूहिक आरती से हुई।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। फैशन शो, एकल धावक, एकल नृत्य और युगल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एकल नृत्य में नंदिनी ने प्रदर्शन किया, जबकि युगल नृत्य में कनिका और दीपी ने भाग लिया। एकल धावक में भूमिका और फैशन शो में आयुष व अंशु ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। निदेशक डॉ. अमिता जैन ने विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और छात्रों द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, डीन अकादमिक डॉ. नीरज कुमारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री केबी वाई सिंह, डॉ. प्रबल जोशी, कई संकाय सदस्य और सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।