

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, मथुरा ने जरूरतमंद और बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। रेड क्रॉस सोसाइटी की टीमें राहत सामग्री लेकर जब अलग अलग स्थानों पर पहुंचीं तो स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए। ये टीमें जयसिंहपुरा, बिड़ला मंदिर, गुरुकुल और राजपुरा आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। राहत सामग्री में कपड़े, फेस मास्क, हाइजीन किट प्रमुख रूप से बांटी गईं। हाइजीन किट में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे टूथपेस्ट, ब्रश, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, तेल, रेज़र, महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन हैं। जिनके पास फिलहाल रहने की सुविधा नहीं है, उन्हें त्रिपाल वितरित की गई। इसके साथ ही उनके लिए बिस्कुट और पेयजल की व्यवस्था की गई। रेड क्रॉस सोसाइटी मथुरा के चेयरमैन श्री महेश खंडेलवाल ने बताया कि यह राहत सामग्री वितरण का पहला चरण था, आगामी दिनों में और भी राहत सामग्री बांटी जाएगी। सचिव श्री अमृत खंडेलवाल सहित विभिन्न टीमों के सदस्यों ने ने सामग्री वितरण के साथ साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ अपने साथ तमाम तरह की बीमारियां ले कर आती है। बाढ़ का पानी उतर जाने या कम हो जाने पर स्वास्थ्य के प्रति और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। राहत सामग्री वितरण की योजना बनाने से लेकर बाढ़ प्रभावित और जरूरतमंद लोगों तक इसे पहुंचाने तक एक बड़ी टीम ने काम किया, जिसमें संस्था के चेयरमैन श्री महेश खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन वृषभान गोस्वामी, सचिव अमृत खंडेलवाल सहित अन्य सदस्यों , सर्वश्री शिवकुमार कुमार गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, दिनेश चंद्र, जितेंद्र कुमार मिश्र, डॉ गुलशन कुमार, डॉ नीतू गोस्वामी, डॉ विनीता गुप्ता, विकास जिंदल, बाबूलाल खंडेलवाल, साजिद इकबाल, राजीव खंडेलवाल, चंद्र प्रकाश राजौरिया, डॉ शिव शंकर गौतम, गौरी शंकर खंडेलवाल और बालकृष्ण अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।